भोपाल में बढ़ी हुई जीएसटी के विरोध में फुटवेयर व्यापारी आज लामबंद हुए। आज सभी व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद रखने का फैसला किया। फुटवेयर व्यापारी जीएसटी 5% से बढ़ाकर 12% करने का विरोध कर रहे है। भोपाल होलसेल फुटवियर एसोसिएशन ने कहा कि हमारी मांग है कि जिस तरह से कपड़ा व्यापारियों के लिए जीएसटी को कम किया गया उसी तरह फुटवेयर पर भी जीएसटी को फिर से 5% किया जाए।
आज शहर के घोड़ा नक्कास, इसरानी मार्केट, हमीदिया रोड सहित अन्य इलाकों के होलसेल व्यापारी दुकान बंद रखें है। आपको बता दें कि एक दिन पहले संपूर्ण मध्यप्रदेश के फुटवेयर उद्योग के सभी छोटे एवं बड़े व्यापारी वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा के निवास पर पहुंचे थे। फुटवेयर पर 7% जीएसटी टैक्स बढ़ने के विरोध में बंद का ऐलान किया गया था।