भोपाल। भोपाल में बुधवार से Crisis Management Committee Bhopal मास्क अभियान चलाया जाएगा। जिसमें मास्क न लगाने वालों पर 200 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। इसी के साथ लोगों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित कर उसकी अहमियत समझायी जाएगी। यह निर्णय मंगलवार को हुुई क्राइसिस कमेटी की बैठक में लिया गया। स्वास्थ्य मंत्री विश्वास सारंग और नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में कोरोनो को लेकरऔर भी कई बिंदुओं पर चर्चा हुई।
टीमों की तैनाती की जाएगी —
सरकार द्वारा चलाए जाने वाले इस मास्क अभियान के लिए विभिन्न टीमों की तैनाती की जाएगी। वीकेंड कर्फ्यू को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया गया है। आपको बता दें राजधानी में भोजपाल महोत्सव की भी शुरुआत हो चुकी है। जिसका परीक्षण भी कराया जाएगा। इसके बाद आगे कोई और निर्णय लिया जाएगा। सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर भी सख्ती की जाएगी। शादी-समारोह में मेहमानों की संख्या पर अभी कोई पाबंदी नहीं रहेगी। प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह के अनुसार कोरोना की तीसरी लहर को लेकर सतर्कता जरूरी है।