शामली। उत्तर प्रदेश के शामली जिले के लांक गांव में अलग-अलग जगहों पर पुरानी रंजिश को लेकर दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक सुकृति माधव मिश्रा के अनुसार, कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत कल रात यह दोहरा हत्याकांड हुआ था और दोषियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया गया है, हालांकि तीन संदिग्धों को पकड़ लिया गया है।
पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान 50 वर्षीय पल्ला और विनोद कुमार (45) के रूप में हुई है और उनके शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। एक मृतक के भाई शौकेंद्र मलिक की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक, कुख्यात अपराधी विवेक उर्फ केकड़ा और उसके साथियों ने उस वक्त धारदार हथियारों से हमला कर दोनों की गोली मारकर हत्या कर दी जब वे दोनों अपने खेतों से लौट रहे थे। पुलिस अधीक्षक के मुताबिक गांव में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और तनाव को कम करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।