नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को उन खबरों को खारिज कर दिया, जिनमें देश में समाप्ति तिथि के बाद कोविड-रोधी टीके लगाए जाने का आरोप लगाया गया है। मंत्रालय ने ऐसी खबरों को ”फर्जी और भ्रामक” करार दिया है। मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ” मीडिया में कुछ ऐसी खबरें आई हैं कि कोविड टीकाकरण अभियान के दौरान भारत में, समाप्ति तिथि के बाद भी टीके का उपयोग किया जा रहा है। यह फर्जी और भ्रामक है तथा अधूरी जानकारी पर आधारित है।
जांच के बाद उपयोग अवधि बढ़ाई
” मंत्रालय ने कहा कि भारत बायोटेक के पत्र के जवाब में 25 अक्टूबर, 2021 को केन्द्रीय औषध मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने कोवैक्सीन टीके की उपयोग अवधि को नौ महीने से बढ़ाकर 12 महीने करने को मंजूरी दी थी। इससे पहले, 22 फरवरी, 2021 को कोविशील्ड टीके की उपयोग अवधि को छह महीने से बढ़ाकर नौ महीने किया गया था। मंत्रालय ने कहा कि सीडीएससीओ ने टीका विनिर्माताओं की ओर से दिए गए आंकड़ों के विश्लेषण एवं जांच के बाद उपयोग अवधि बढ़ाई है।