कटरा। माता वैष्णो देवी मंदिर भवन (Vaishno Devi Mandir) में शुक्रवार-शनिवार की रात मची भगदड़ के बाद श्राइन बोर्ड कटरा ने अहम फैसला लेते हुए कहा कि, मंदिर में प्रवेश के लिए चलने वाले पर्ची सिस्टम को बंद कर दिया गया है। अब ऑनलाइन बुकिंग के बाद ही भक्त माता के दर्शन कर पाएंगे।
दरअसल, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) की अध्यक्षता में रविवार को श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (Shri Mata Vaishno Devi Shrine Board) की बैठक हुई। इस दौरान यात्रा पर आए श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर कई फैसले लिए गए। यात्रियों की लोकेशन ट्रैक करने के लिए रेडियो तरंगों पर आधारित आरएफआईडी ट्रैकिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया जाएगा। इससे पता चल जाएगा कि किसी एक जगह कितनी भीड़ जमा हो रही है। इससे भीड़ प्रबंधन में मदद मिलेगी।
इसके साथ ही, माता वैष्णो देवी भवन में प्रवेश और निकलने के लिए अलग-अलग रास्तों का इस्तेमाल होगा। बच्चों और बुजुर्गों के लिए रोप वे बनाए जाएंगे। राजभवन में हुई बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी रमेश कुमार को तत्काल सभी फैसलों को लागू करने के निर्देश दिए गए हैं।