नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 2022 के प्रथम दिन पीएम किसान योजना के तहत 10 करोड़ किसानों को 20,900 करोड़ रुपये हस्तांतरित करने को लेकर शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन किया। शाह ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा कि मोदी सरकार पिछले सात वर्षों में किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा, ‘‘किसान सशक्तिकरण के बिना देश का समग्र विकास असंभव है। आज साल के पहले ही दिन पीएम किसान योजना से करीब 10 करोड़ किसानों के खातों में लगभग 20,000 करोड़ रुपये की 10वीं किस्त हस्तांतरित कर नरेंद्र मोदी जी ने किसान कल्याण की अपनी प्राथमिकता को पुनः दर्शाया है, इसके लिए मोदीजी का अभिनंदन करता हूँ।’’ उन्होंने कहा, ‘‘पीएम किसान योजना ने खेती के सबसे महत्वपूर्ण समय पर किसानों को आर्थिक संबल देकर उन्हें कर्जमुक्त रखने का बहुत बड़ा काम किया है।’’ उल्लेखनीय है कि मोदी ने शनिवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम किसान योजना) की 10वीं किस्त के तौर पर 20,900 करोड़ रुपये देशभर के 10.09 करोड़ किसानों के खातों में जारी किए।
MP Weather Update: इन शहरों में पारा 10 डिग्री के नीचे पहुंचा, पचमढ़ी में 5.8 डिग्री किया गया रिकॉर्ड
MP के 9 शहरों में पारा 10 डिग्री के नीचे पहुंचा, पचमढ़ी में पारा 5.8 डिग्री किया गया रिकॉर्ड. राजधानी...