कोलकता। कोलकाता में नये वर्ष के स्वागत में पटाखा चलाये जाने के बाद शहर में वायु गुणवत्ता सूचकांक शनिवार को खराब स्तर पर पहुंच गया । पश्चिम बंगाल प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।अधिकारी ने बताया कि कोलकाता में सुबह स्मॉग फैला हुआ था क्योंकि पटाखों के उत्सर्जन के साथ-साथ धुंध भी थी जिससे प्रदूषण के स्तर में इजाफा हुआ।
वायु गुणवत्ता सूचकांक 237 दर्ज किया
निगरानी केंद्र के अनुसार दिन में 11 बजे कोलकाता का वायु गुणवत्ता सूचकांक 237 दर्ज किया गया जबकि रबिंद्र भारती विश्वविद्यालय में यह 239 मापा गया । इसी प्रकार फोर्ट विलियम और जादवपुर का सूचकांक क्रमश: 179 और 187 दर्ज किया गया । गौरतलब है कि शून्य से 50 के बीच वायु गुणवत्ता सूचकांक को ‘अच्छा’, 51 और 100 को ‘संतोषजनक’, 101 और 200 को ‘मध्यम’, 201 से 300 को ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 और 500 को ‘गंभीर’ माना जाता है।