भोपाल। नए साल की दस्तक के MP Corona Update साथ ही कोरोना ने भी नया रिकार्ड बना लिया है। बीते 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना के रिकार्ड तोड़ 124 मरीज सामने आए है। आपको बता दें जून 2021 के बाद एक बार फिर यह आंकड़ा सैकड़ा पर पहुंच गया है। जिसके सबसे अधिक मरीज इंदौर में पाए गए हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर भोपाल में आए हैं। जानकारों की मानें तो अगर सतर्कता नहीं बरती गई तो 10 जनवरी तक प्रदेश में प्रतिदिन 400 के लगभग केस आ सकते हैं।
कोरोना एक नजर —
- एमपी के 22 जिलों में फैला कोरोना
- नए साल में कोरोना का MP में नया रिकॉर्ड
- जून के बाद अब जनवरी में 100 से ज्यादा केस
- प्रदेश में 24 घंटे में 124 नए कोरोना संक्रमित
- इंदौर में सबसे ज्यादा 62 मरीज मिले
- भोपाल में 27
- उज्जैन में 6
- ग्वालियर में 3
- रतलाम में 2 नए केस
- MP के 22 जिलों में एक बार फिर फैल रहा संक्रमण
- ऐसे ही संक्रमण बढ़ा तो 10 जनवरी से मिलेंगे 400 से ज्यादा केस