Molnupiravir: गुरूवार को भारतीय खुदरा दवा बाजार में कोरोना वायरस (Coronavirus) की दवा Molnupiravir लॉन्च की गई। गौरतलब है कि हाल ही में केंद्र सरकार ने इस दवा को मंजूरी दी थी। ऐसे में आपके मन में यह सवाल जरूर उठ रहा होगा कि हम यह दवा कहां से खरीद सकते हैं? इसकी कीमत आदि क्या है? तो चलिए जानते हैं कि भारतीय दवा बाजर में इसकी क्या कीमत है और हम इसे कैसे खरीद सकते हैं।
एक कैप्सूल की कीमत?
दवा की कीमत की बात करें तो Molnupiravir का एक कैप्सूल (Capsule) आपको मेडिकल स्टोर में 63 रुपये का मिलेगा। आप इसे मेडिकल स्टोर से डॉक्टर के पर्चे (Medical Prescription) पर खरीद सकते हैं। क्योंकि दवा विक्रेताओं को साफ निर्देश दिए गए हैं कि वो इसे सिर्फ डॉक्टर के पर्चे पर ही बेच सकते हैं।
शर्तों के साथ बिक्री की मंजूरी
मालूम हो कि केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) की एक्सपर्ट कमेटी ने हाल ही में कोविड की दवा मोलनुपीराविर (Molnupiravir) की आपात स्थिति में नियंत्रित उपयोग की सिफारिश की थी। जिसके बाद केंद्र सरकार ने इसके इस्तेमाल की इजाजत दे दी थी। हालांकि केंद्र सरकार ने कुछ शर्तों के साथ बिक्री की मंजूरी दी है।
इस दवा का उपयोग एडल्ट मरीजों पर ‘SPO2’ 93 प्रतिशत के साथ और उन मरीजों के लिए किया जा सकेगा जिनको बीमारी से बहुत ज्यादा खतरा, जैसे अस्पताल में भर्ती होने और मरने की स्थिति का हो।’ शर्तों के अनुसार, विशेषज्ञ डॉक्टरों के पर्चे पर ही दुकानों में यह दवा बेची जाए। शर्तों के अनुसार, इस दवा का उपयोग 18 साल से कम आयु के लोगों पर नहीं किया जा सकेगा।
कितनी कारगर है दवा?
कंपनी ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि उसने देश के 29 शहरों में करीब 1,218 मरीजों पर तीसरे चरण का क्लिनिकल ट्रायल सफलतापूर्वक पूरा किया है। कंपनी के प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर डी श्रीनिवास रेड्डी ने कहा कि ट्रायल के नतीजों के मुताबिक मोलनुपिरवीर 5 दिनों की उपचार अवधि के दौरान कोरोना संक्रमित मरीज के वायरल लोड में कमी लाने में कारगर रही है।
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में देश में ओमिक्रॉन वेरियंट से संक्रमण के मामलों में तेजी से वृद्धि हुई है। ऐसे में इस दवा के लॉन्च होने के बाद लोगों के सामने इलाज के लिए एक और विकल्प आ गया है।