नई दिल्ली। अगर आप भी 10वीं पास हैं और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है। दरअसल मुख्यालय दक्षिणी कमान पुणे ने कई पदों पर भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है। जारी किए गए नोटिफिकेश के मुताबिक यह भर्ती जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर समेत कई सारे पदों पर निकली है। इच्छुक अभ्यार्थी इन पदों पर आधिकारिक वेबसाइट ambala.cantt.gov.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जो 15 जनवरी तक जारी रहेगी।
इन पदों पर निकली भर्ती
यह भर्तियां कुल 97 रिक्त पदों पर निकली है। जिसमें सब डिविशनल ऑफिसर के 89 पद, जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के 7 पद और हिंदी टाइपिस्ट के1 पद पद शामिल है
शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
अगर अभ्यार्थी हिंदी ट्रांसलेटर के लिए आवेदन कर रहा है तो उसके पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से हिंदी या अग्रेजी की डिग्री होना चाहिए। डिविशनल ऑफिसर और हिंदी टाइपिस्ट के लिए अभ्यार्थी का 10वीं पास होना अनिवार्य है। वहीं अभ्यार्थियों के पास टाइपिंक का भी अनुभव होना चाहिए। इसके साथ ही आवेदन कर रहे अभ्यार्थियों की आयु 18 से 30 वर्ष तक होना चाहिए।
चयन और आवेदन प्रक्रिया
इन पदों पर अभ्यार्थी का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। वहीं आवेदन की अंतिम तिथि 15 जनवरी है, इच्छुक अभ्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट ambala.cantt.gov.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं।