दमिश्क। इजराइल ने भूमध्यसागर से मंगलवार तड़के सीरिया के लताकिया बंदरगाह Israel Attacks Syria पर मिसाइलें दागीं जिससे एक कंटेनर टर्मिनल में आग लग गयी। सीरिया की सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी।दिसंबर में इस अहम बंदरगाह Latakia port पर यह ऐसा दूसरा हमला है। इस बंदरगाह पर सीरिया के लिए ज्यादातर आयातित सामान आता है। सरकारी समाचार एजेंसी ‘सना’ ने एक सैन्य अधिकारी के हवाले से बताया कि लताकिया के पश्चिम से दागी गयीं इजराइली मिसाइलों ने बंदरगाह के कंटेनर टर्मिनल को निशाना बनाया, जिससे आग लग गयी और काफी नुकसान पहुंचा।
अधिकारी ने कहा कि दमकलकर्मी हमले के बाद करीब एक घंटे तक आग बुझाने के लिए मशक्कत करते रहे।सीरिया के सरकारी अल-अखबरिया टीवी की फुटेज में टर्मिनल से आग की लपटें और धुआं उठता दिखा। इसने बताया कि हमले से बंदरगाह के पास आवासीय इमारतों, एक अस्पताल, दुकानों और कुछ पर्यटक स्थलों को भी नुकसान पहुंचा है।मिसाइल हमलों में अभी किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। ऐसा ही एक हमला सात दिसंबर को हुआ था जब इजराइली युद्धक विमानों ने कंटेनर टर्मिनल को निशाना बनाया था जिससे इसमें आग लग गयी थी और धमाके हुए थे।