रायपुर। कालीचरण महाराज के विवादित बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है। सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ शांति और भाईचारे की धरती है, राष्ट्रपिता के बारे में इस तरह की बातें बताती है कि कालीचरण महाराज की मानसिक स्थिति क्या है। समाज में जहर घोलने की कोशिश करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। वहीं मामले में सीएम भूपेश ने बीजेपी पर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि कालीचरण महाराज के विवादित बयान पर बीजेपी मौन है। अभी तक बीजेपी के नेताओं की ओर से इस पर कोई बयान नहीं आया।
कालीचरण महाराज के खिलाफ केस दर्ज
महात्मा गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में संत कालीचरण महाराज के खिलाफ केस दर्ज हो गया है कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने इसकी शिकायत दर्ज कराई है। बता दें कि रायपुर में 25 और 26 दिसंबर को धर्म सभा का आयोजन किया गया था,इस धर्म संसद में देशभर के कई साधु संत शामिल हुए थे। जिसमें संत कालीचरण महाराज भी थे,धर्म संसद को संबोधित करते हुए कालीचरण महाराज ने महात्मा गांधी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। जिसके बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आपत्ति दर्ज करवाते हुए संत कालीचरण महाराज के खिलाफ टिकरापारा थाना और सिविल लाइन थाना में शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत के बाद टिकरापारा थाना पुलिस ने कालीचरण महाराज के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।