छिंदवाड़ा। जिले के पांढुर्ना मेें एक बेकाबू डीजे Chhindwara Pandhurna Hadsa गाड़ी ने श्रद्धालुओं को रौंदा दिया। बताया जा रहा है कि पांढुर्ना से जामसांवली जा रहे श्रद्धालुओं की यात्रा में हादसा हुआ। हादसे की वजह DJ गाड़ी के ब्रेक फेल होने के कारण हुआ। इस हादसे में 13 श्रद्धालु घायल है जिनमें से 3 की हालत गंभीर बनी हुई है। 3 को नागपुर के अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। वहीं इस हादसे के बाद से घुस्साए लोगों ने DJ गाड़ी में तोड़फोड़ की है। यह घटना जामसांवली हनुमान मंदिर के सामने हुई।