नई दिल्ली। अगर आप भी पेमेंट करने के लिए डेबिट या क्रेडिट कार्ड का इस्तमाल करते हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। दरअसल नए साल में कार्ड पेमेंट से जुड़े नियमों में बड़ा बदलाव किया जा रहा है। यह बदलाव खास तौर पर डेबिट और क्रेडिट कार्ड की सुरक्षा के लिए किया जा रहा है। वहीं बदलाव के बाद नए नियम एक जनवरी से लागू भी कर दिए जाएंगे। आइए जानते हैं इन नए नियमों के बारे में विस्तार से।
इस तरह रहेंगे नए नियम
नए नियमों के अनुसार अब मर्चेंट अपनी वेबसाइट पर कार्ड का इनफॉरमेशन स्टोर नहीं रख पाएंगे। दरअसल भारतीय रिजर्व बैंक एक जनवरी से ऑनलाइन भुगतान की सुरक्षा को और बढ़ाने जा रहा है। इस संबध में आरबीआई ने सभी वेबसाइट को ग्राहकों के डेटा को हटाने और इसकी जगह पर एन्क्रिप्टेड टोकन रखने को कहा है।
बैंको ने भी किया अलर्ट
बता दें कि आरबीआई द्वारा बनाए गए इन नियमों को एक जनवरी से लागू कर दिया जाएगा। वहीं कुछ बैंकों ने अपने ग्राहकों को अलर्ट करना भी शुरू कर दिया है। एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने अपने ग्राहकों को अलर्ट करते हुए कहा कि 1 जनवरी से मर्चेंट द्वारा ऐप पर सेव बैंक से जुड़ी सभी डिटेल को डिलीट कर दिया जाएगा। अब आपको हर पेमेंट के लिए कार्ड की पूरी डिटेल्स डालनी होंगी या फिर टोकनाइजेशन सिस्टम का प्रयोग करना होगा।
इस तरह रहेगा टोकनाइजेशन
अब तक ऑनलाइन भुकतान के लिए हमें पहले 16 अंकों के कार्ड नंबर के साथ कार्ड एक्सपायरी डेट, सीवीवी और ओटीपी डालना होता था। लेकिन अब 1 जनवरी से इन नियमों में बदलाव किया जा रहा है, जिसके बाद अब आपको पेमेंट के लिए कोई जानकारी देने की जरूरत नहीं होगी। आपको कार्ड नेटवर्क की तरफ से एक पिन दिया जाएगा जो टोकन कहलाएंगा वहीं हर पेमेंट के लिए यह पिन अलग होगा। वहीं इस टोकन को दर्ज कर आप पेमेंट कर सकेंगे।