भोपाल। प्रदेशवासियों के वाराणसी National-Highway-135 के दर्शन की राह आसान होने जा रही है। जी हां वाराणसी जाकर मनचाही जगह घूमने के लिए अब आपको लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। करीब 146 किमी का सफर महज तीन घंटे में तय कर आप वहां पहुंच पाएंगे। जी इसके लिए बनाए गए राष्ट्रीय राजमार्ग 135 का लोकार्पण आज होने जा रहा है। जनपद के लालगंज स्थित अतरैला गांव के पास आयोजित अतरैला गांव के समीप आयोजित सभी के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसका उद्घाटन करेंगे।
3037 करोड़ की लागत से बनाई गई है सड़क —
आपको बताते चलें कि मध्यप्रदेश से वाराणसी तक जाने वाले इस राष्ट्रीय राजमार्ग की लागत करीब 3037 करोड़ है। जिसकी मदद से 146 किमी की दूरी मात्र 3 घंटे में पूरी की जा सकेगी। इस राष्ट्रीय राजमार्ग का विकास भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण परियोजना द्वारा क्रियान्वित की जाने वाली यूनिट मीरजापुर व राष्ट्रीय राजमार्ग खंड लोक निर्माण विभाग की देखरेज कराया गया है। जिसकी सहायता से मीरजापुर को धर्म नगरी काशी, संगम नगरी प्रयागराज के साथ-साथ मध्य प्रदेश के रास्ते दक्षिण भारत तक को जोड़ा गया है।