भोपाल। गृह एवं जेल मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने आज 4 इमली में आज सुबह मीडिया से बात की। इस दौरान डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कोरोना के मामले में जानकारी दी। डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि
कोरोना के 20 नए मामले आये है 17 लोग ठीक हुए है 184 एक्टिव केस है रिकवरी रेट 98.8 है 54 हज़ार टेस्ट हुए है। अधिवक्ता विवेक तंखा के मानहानि के नोटिस को लेकर गृहमंत्री ने निशाना साधा कहा कि सीएम ने तो कुछ कहा ही नहीं है उसके बाद भी नोटिस दे दिया भूपेंद्र सिंह और वीडी शर्मा ने भी कुछ गलत नहीं कहा अपनी गलती छुपाने के लिए कांग्रेस अदालत गई ।
अदालत में गए इसलिए विषय सामने आया जनता की अदालत में आना चाहिए लेकिन उन्हें पता था जनता के सामने नहीं जीतेंगे। डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि आज से 25 तारीख तक पूरे देश भर में गुड गवर्नेंस डे मनाया जाएगा । इसके तहत हमारी प्रशासन की समस्याओं का निराकरण करना जनता की समस्या का निवारण केंद्र प्रशासन को जनता के प्रति दायित्व निभाना जन समस्याओं का निराकरण करना मकसद है।
मुनव्वर फारूकी का मुंबई में शो होने पर दिग्विजय सिंह के बधाई देने पर डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जो भी हिंदू देवी देवताओं का अपमान करेगा हिंदू विरोधी होगा उसको दिग्विजय सिंह बधाई देंगे।