महाराष्ट्र। ओमीक्रॉन का खतरा Omicron And Corona Update लगातार बढ़ता ही जा रहा है। अब तो कोरोना एक बार फिर अपने पैर पसारने लगा है। स्कूली बच्चे इसकी चपेट में आने लगे है। नवी मुंबई के एक स्कूल के 16 छात्र एक साथ कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। आपको बता दें सभी छात्र 8 वीं से 11वीं कक्षा के हैं। इतनी बड़ी संख्या में विद्यार्थियों के संक्रमित होने के बाद प्रशासन में हडकंप मच गया है।
सूत्रों की मानें तो इस स्कूल में पढ़ने वाले एक छात्र के पिता कुछ दिन पहले कतर से भारत लौटे थे। प्रशासन द्वारा अहतियायत तौर पर विदेश से लौटे इस शख्स की परिवार सहित जांच की गई है। हालांकि अभी इस टेस्ट में शख्स की कोविड रिपोर्ट निगेटीव बताई जा रही है। परंतु बेटे की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इतना ही नहीं बच्चा जिस स्कूल में पढ़ता है वहां के करीब 650 विद्यार्थीयों के लिए गए कोविड टेस्ट में 16 विद्यार्थियों पॉजिटिव आए है।
फाइजर की तीन खुराक लेने वाला ओमीक्रॉन पॉजिटिव —
बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि अमेरिका के न्यूयॉर्क से 29 वर्षीय एक व्यक्ति मुंबई लौटा है। जो ओमीक्रॉन संक्रमित पाया मिला है। 9 नवंबर को हवाई अड्डे पर जांच के दौरान कोरोना से संक्रमित पाया गया था। इसके बाद की गई जीनोम सीक्वेंसिंग में उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हैरानी की बात ये है कि व्यक्ति में कोई लक्षण नहीं है। बीएमसी के अनुसार इस व्यक्ति ने फाइजर कोरोना वायरस वैक्सीन की तीन खुराक ली थी।