भोपाल। मध्यप्रदेश में आज टीकाकरण महाअभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में राजधानी के सरोजनी नायडू स्कूल के टीका केंद्र का निरीक्षण करने सीएम शिवराज पहुंचे। जहां सीएम से प्रदेश में फिर बढ़ रहे कोरोना मामलों को देखते हुए जनता से अपील की है। सीएम ने कहा कि लोग मास्क लगाने पर ध्यान दें मास्क कोरोना का सबसे बड़ा सुरक्षा कवच है। वहीं सीएम ने सभी धर्मगुरू से अपील की है वह लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्ररित करें।
15 लाख लोगों को टीका लगाने का है लक्ष्य
गुरुवार को इस महाअभियान के तहत पूरे प्रदेश में 15 लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। आपको बताते चलें कि प्रदेश सरकार ने 26 दिसंबर तक सभी को कोरोनारोधी टीके की दोनों डोज लगाने का लक्ष्य रखा है। पहले डोज की बात करें तो 94 फीसदी और दूसरे डोज में 79 फीसदी को डोज लग चुके हैं। इस अभियान की बात करें तो यहां लक्ष्य पूरा करने के लिए 32 लाख लोगों को पहली और एक करोड़ 16 लाख लोगों को दूसरी डोज लगाया जाना है।
रोजाना जांचे जा रहे 58 हजार सैंपल
प्रदेश में प्रतिदिन औसतन 58 हजार नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच हो रही है। अब तक कुल 5 कोरोड़ से ज्यादा लोग वैक्सीन लगवा चुके हैं। जिसमें 3 करोड़ 95 लाख से भी ज्यादा लोगों को टीके की दोनों खुराकें मिल चुकी हैं। प्रदेश में अब तक भोपाल, इंदौर और आगर जिलों में सभी पात्र लोगों को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है। महामारी की स्थिति नियंत्रण में होने का दावा करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोविड-19 की स्थिति नियंत्रित होने के बावजूद लोगों को जागरुक करने के लिए एक अभियान चलाया जाना चाहिए।