जयपुर। राजस्थान के कुछ हिस्सों में सर्दी का प्रकोप जारी है जहां पिछले चौबीस घंटे में हनुमानगढ़ जिले के संगरिया में न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। Weather Update मौसम विभाग के अनुसार न्यूनतम तापमान राज्य के चुरू में 5.2 डिग्री, बीकानेर में 5.5 डिग्री, नागौर में 6.5 डिग्री सेल्सियस, गंगानगर में 6.6, पिलानी में 7.5, अलवर में 7.8 डिग्री, जैसलमेर में 8.6, सिरोही में 8.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
सोमवार रात जयपुर में तापमान 14.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इस दौरान, राज्य के अधिकतर स्थानों पर अधिकतम तापमान 21 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को तापमान में कुछ और गिरावट आने का अनुमान है।