Toughest Exams Of India: देश में बेरोजगारी एक ऐसा मुद्दा है जिससे शायद ही भारत की कोई सरकार बच पाती हो। सभी सरकारों ने बेरोजगारी के दंश को झेला है। इसके पीछे सरकार का लचर रवैया तो है ही, उससे भी कही ज्यादा देश की आबादी ने इसे इतनी बड़ी समस्या बना दिया है। देश के करोड़ो नौजवान आज बेरोजगार हैं और नौकरी की तलाश में कई परीक्षाएं देते हैं। हालांकि कुछ लोग बड़ी डिग्री हासिल करने के लिए भी कई परिक्षाएं देते हैं, ऐसे में आज हम आपको देश के सबसे मुश्किल परीक्षाओं (Toughest Exams Of India) के बारे में आपको बताएंगे जिसे पास करना किसी जंग से कम मुश्किल काम नहीं है। देश के नौजवान इन परीक्षाओं को पास करने के लिए अपना दिन-रात खपा देते हैं।
1. UPSC Civil Services Exam
इस मामले में पहले नंबर पर UPSC Civil Services Exam है। जिसे भारत का सबसे मुश्किल एग्जाम माना जाता है। इसे क्रैक करके लोग IAS, IPS,IRS और IFS बनते हैं। यूपीएससी परीक्षा का अर्थ है, संघ लोक सेवा आयोग। अंग्रेजी में इसे (Union Public Service Commission) कहते हैं। UPSC Level A और Level B कर्मचारियों की भर्ती के लिए एक स्वतंत्र संगठन(independent organization) है। इसकी स्थापना1 अक्टूबर, 1926 को हुई थी। संगठन हर वर्ष सिविल सेवा परीक्षा आयोजित कराता है। यूपीएससी केंद्र और राज्य सरकार के तहत 24 सेवाओं के लिए एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा आयोजित करता है। UPSC इन परीक्षाओं को तीन चरण में आयोजीत करवाता है। इसे क्रैक करके ही अभियर्थी (Candidate) ग्रेड A और ग्रड B के अधिकारी बनते हैं। (hardest exam in india)
2 CAT (Common Admission Test)
देश का दूसरा सबसे मुश्किल एग्जाम CAT को माना जाता है। इस टेस्ट को MBA करने वाले छात्र देते हैं। यह एक एंट्रेंस एग्जाम है। इसे पास करने के बाद ही अभियर्थियों को भारत के टॉप मैनेजमेंट कॉलेजों में एडमिशन लेने का मौका मिलता है। हरेक वर्ष लाखों की संख्या में छात्र इस परीक्षा में भाग लेते हैं। भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) इस परीक्षा का आयोजन करता है। बातादें कि इस परीक्षा के लिए अधिकतम उम्र सीमा निर्धारित नहीं होती है। यानि आप इस परीक्षा में किसी भी उम्र में भाग ले सकते हैं। हालांकि इस परीक्षा में वहीं विद्यार्थी भाग ले सकते हैं जो स्नातक में 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण हुए हो। (india toughest exam)
कैए एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा है जिसमें 100 प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होते हैं। एक सवाल के लिए 4 अंक निर्धारित होते हैं। वहीं सभी प्रश्नों को हल करने के लिए आपको 3 घंटे का समय दिया जाता है। अगर आप परीक्षा में 4 सवालों के गलत जवाब देते हैं तो आपका एक नंबर काट लिया जाता है। परीक्षा में मुख्य रूप से तीन भागों में प्रश्न पूछे जाते हैं-
1. क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड – 28 अंक
2.वर्बल एंड रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन – 44 अंक
3.डाटा इंटरप्रिटेशन एंड लॉजिकल रीजनिंग– 28 अंक
3. GATE (Graduate Aptitude Test in Engineering)
इस परीक्षा को पास करने के बाद छात्रों के लिए इंजीनियरिंग, तकनीक और विज्ञान के क्षेत्र में उच्च शिक्षा (PHD) और अन्य सरकारी स्कॉलरशिप के रास्ते खुलते हैं। इसका आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर किया जाता है। गौरतलब है कि इस एग्जाम को बांग्लादेश, नेपाल, श्रीलंका, इथोपिया और संयुक्त अरब अमीरात के छात्र भी दे सकते हैं। GATE exam का आयोजन नैशनल कोऑर्डिनेशन बोर्ड-गेट की ओर से आईआईएससी (इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस) या आईआईटी रूड़क, दिल्ली, गुवाहाटी, कानपुर, खड़गपुर, मद्रास, बॉम्बे में से कोई एक करता है। इसके आधार पर जर्मनी, सिंगापुर की कुछ युनिवर्सिटियों में भी दाखिला मिलता है। (toughest exam in india)
4. IIT-JEE Indian Institute Of Technology(IIT) Joint Entrance Examination(JEE)
इंजीनियर बनने का सपना देखने वाले छात्र की तमन्ना होती है कि वो IIT कॉलेज में पढ़े। अगर आप भी आईआईटी कॉलेज में प्रवेश पाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले आईआईटी जेईई (IIT JEE) एग्जाम से होकर गुजरना पड़ता है। यह परीक्षा स्नातक स्तर पर प्रवेश के लिये आयोजित की जाती है। यानी आप 12वीं पास करने के बाद इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
अगर आप इस परीक्षा में उतीर्ण होते तभी आप IIT कॉलेजों में एडमिशन ले सकते हैं। यह सबसे कठिन प्रवेश परीक्षाओं में से एक है, जिसमे उतीर्ण होना बहुत कठिन काम है। फिर भी हर साल 10 हजार से अधिक छात्र इस परीक्षा में उतीर्ण होकर आईआईटी कॉलेजों में प्रवेश पाते हैं। यह परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाती है, जिसमें पहला चरण ‘जेईई मेन्स’ और दूसरा ‘जेईई एडवांस्ड’ का होता है। प्रवेश के लिए सबसे पहले आपको जेईई मेन्स के लिए आवेदन करना होता है। जो उम्मीदवार जेईई मेन्स में उतीर्ण होते हैं, उन्हें ही जेईई एडवांस्ड में अवसर मिलता है। आईआईटी जेईई क्या है (IIT JEE Kya Hai)
5. CLAT (Common Law Admission Test)
कानून की पढ़ाई करने वाले इच्छुक छात्र Common Law Admission Test (CLAT) एग्जाम देते हैं। इसे पास करने के बाद ही छात्रों को देश के बेस्ट लॉ कॉलेज में पढ़ने का मौका मिलता है। LLB और LLM करने के लिए आपको यह परीक्षा पास करनी होती है। (most toughest exam in india)
6.NDA(National Defence Academy)
ये भारतीय रक्षा सेवाओं के लिए होने वाली एक परीक्षा है। इस परीक्षा से थल सेना, वायुसेना और नौसेना के लिए उम्मीदवारों का चयन होता है। इसके लिए 12वीं पास करने के बाद एग्जाम देना होता है। इसके बाद भी कई टेस्ट में पास होने के बाद एनडीए में पढ़ने का मौक़ा मिलता है।
7. CA (Chartered Accountant)
चार्टेड अकाउंटेंट(Chartered Accountant) बनना हर कॉमर्स के स्टूडेंट का सपना होता है> इसके लिए ICAI- The Institute Of Chartered Accountants Of India परीक्षा लेता है। ये भी भारत की सबसे मुश्किल परीक्षाओं में से एक है जिसे पास करने में छात्रों को कई साल लग जाते हैं। (most difficult exam in india)
8. National Eligibility Test- NET
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(CBSE) यूजीसी नेट(National Eligibility Test- NET) परीक्षा आयोजित करता है। इसमें पास होने वाले उम्मीदवारों को रिसर्च फे़लोशिप और असिस्टेंट लेक्चररशिप मिलती है। ये परीक्षा 83 विषयों में होती है। इन परीक्षाओं में शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत कैंडिडेट ही पास हो पाते हैं।