नई दिल्ली। 19 दिसंबर को सूर्य का Surya ka Gochar (Dhanu Sankranti ) 2021 गोचर होने जा रहा है। इसके बाद पूष का महीना शुरू हो जाएगा। ज्योतिषाचार्यों की मानें तो पूष के महीने में कोई भी मांगलिक कार्य जैसे शादी—विवाह आदि नहीं होते हैं। जिसके चलते अब एक महीने के लिए इस पर विराम लग जाएगा। ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविन्द शास्त्री के अनुसार सूर्य का गोचर 29 से 30 दिन का होता है। जिसके चलते अब एक माह के लिए विवाह कार्यों पर रोक लग जाएगी।
यह भी पढ़ें : Vivah Muhurta 2021-2022 : हो जाएं टेंशन फ्री, नए साल में भरपूर बजेगी शहनाई, चैक कर लें सारे मुहूर्त
धार्मिक हो सकेंगे संपन्न —
पंडित रामगोविन्द शास्त्री के अनुसार पूष के माह में सूर्य राशि परिवर्तन के चलते मांगलिक कार्य नहीं होंगे। परंतु इस बीच भागवत, कथा, धार्मिक अनुष्ठान आदि धार्मिक कार्य जरूर हो सकेंगे। धनु राशि में सूर्य के गोचर को धनु संक्रांति भी कहते हैं। इसके बाद 14 जनवरी को मकर राशि में परिवर्तन के साथ ही विवाह कार्य एक बार फिर शुरू हो जाएंगे। 16 दिसंबर से खरमास लग जाएगा। जिसके बाद विवाह कार्मक्रमों पर रोक लग जाएगी।