बाराबंकी। जिले में जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के सद्दीपुर सिहाली मार्ग पर सड़क हादसे में पिता और पुत्र की मौत हो गई तथा दो अन्य घायल हो गये। जहांगीराबाद के थाना प्रभारी दर्शन यादव ने सोमवार को बताया कि घटना रविवार शाम को सद्दीपुर सिहाली मार्ग पर हुई। उन्होंने बताया कि रविवार शाम एक टेंपो सवारियों को लेकर जहांगीराबाद से फतेहपुर के लिए जा रहा था।
सद्दीपुर से करीब एक किलोमीटर आगे नेवाज पुरवा मोड़ पर विपरीत दिशा से आ रहे किसी अज्ञात वाहन ने टेंपो को टक्कर मार दी और यह टक्कर इतनी तेज थी कि टेंपो पलट गया और उसमें सवार सभी यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
यादव ने बताया कि सभी घायलों को देवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां जहांगीराबाद कस्बे के संजय वाल्मीकि (16) और हरीश (55) को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि ये दोनों पिता-पुत्र पैंतेपुर में किसी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायलों का उपचार चल रहा है।