नागपुर। महाराष्ट्र के नागपुर में जन्मदिन पार्टी के दौरान हुए झगड़े में शराब के नशे में धुत चार लोगों ने कथित रूप से चाकू से हमला कर 22 वर्षीय एक युवक को घायल कर दिया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना शुक्रवार को उस समय हुई जब पीड़ित नीरज तिवारी अपने दोस्त की जन्मदिन पार्टी में था। उन्होंने बताया कि पार्टी के दौरान तिवारी और चार अन्य युवाओं के बीच किसी बात पर कहासुनी हो गयी जिसके बाद उन्होंने उसपर हमला कर दिया। अधिकारी ने बताया कि हमले में घायल हुए तिवारी को पार्टी में मौजूद अन्य लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों को गिरफ्तार करने के प्रसास किए जा रहे हैं।
मैहर सीमेंट फैक्टरी में ब्लास्ट: एक मजदूर की मौत, 3 घायल, गुस्साए मजदूरों ने HR मैनेजर को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
Maihar Cement Factory Blast: मैहर सीमेंट फैक्टरी में हुए ब्लास्ट में एक मजदूर की मौत हो गई और 3 घायल...