भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना ने फिर एक बार रफ्तार पकड़ ली है। यहां एक महीने में ही कोरोना संक्रमितों की संख्या दोगुनी हो गई,प्रदेश में 1 से 10 नवंबर के बीच 12 जिलों में 70 कोरोना पॉजिटिव मिले वहीं दिसंबर के शुरुआती 10 दिनों में 152 केस रिकॉर्ड किए गए हैं। 40 दिनों में 24 जिलों में संक्रमित मिले है। चार महीने में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 156 पहुंच गई है।
इंदौर में इतने मरीज
बीते 24 घंटे में आर्थिक राजधानी इंदौर में भी कोरोना मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है। यहां 24 घंटे में कोरोना के 8 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इस माह में इंदौर से अब तक 58 कोरोना मामले सामने आ चुके हैं। हाल ही में प्रदेश के इंदौर शहर में नाइजीरिया से लौटे दो बच्चे कोरोना संक्रमित मिले हैं। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। उनके सैंपल को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए दिल्ली भेज दिया गया है। जिसके बाद उनमें कौन सा वायरस है इसकी पुष्टि की जा सकेगी। 6 दिसंबर को दोनों बच्चे मां के साथ नाइजिरिया से लौटे थे। जिसके बाद उनका सैंपल लेकर पूरे परिवार को होम क्वारेंटाइन कर दिया गया था।