नई दिल्ली। तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार को एमआई17वी5 हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से जनरल रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य रक्षाकर्मियों की मौत हो गई। जनरल रावत और उनकी पत्नी के पार्थिव शरीरों को अंतिम संस्कार से पहले यहां उनके आधिकारिक आवास पर रखा गया था। जिसके बाद पार्थिव शरीर अंत्येष्टि स्थल पहुंचा जहां दोनों बेटियों ने मां- बाप को मुखाग्नि दी।
इस दौरान अंतिम यात्रा में उमड़े लोगों के हुजूम ने ‘भारत माता की जय’, ‘जनरल रावत अमर रहें’ जैसे नारे लगाए। जनरल रावत को 17 तोपों की सलामी दी गई। गौरतलब है कि, हेलीकॉप्टर हादसे में देश के पहले सीडीएस और 12 अन्य सैन्यकर्मियों के निधन के बाद पूरे देश में शोक का माहौल है।
https://www.youtube.com/watch?v=YZ59oYyvY4k
Advertisements