रामगढ़। रामगढ़ जिले में जब एक सिपाही ने थाने के सामने एक व्यवसायी और उसके बेटे को पालतू कुत्ते को शौच कराने से मना किया तो उसने अपने पालतू कुत्ते को पुलिसकर्मी को काटने के लिए छोड़ दिया। घटना में कुत्ते के काटने से सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया लेकिन इसके बाद पुलिस ने बाप-बेटे दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
रामगढ़ के पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि रामगढ़ थाने के सिपाही सरजू राम ने पुलिस में प्राथमिकी दर्ज करायी है कि आज सुबह जब उसने स्थानीय व्यवसायी रविरंजन कुमार और उसके बेटे अभिषेक को अपने पालतू कुत्ते को थाने के सामने शौच कराने से रोका तो ने उग्र हो गये कि और अपने कुत्ते को सिपाही को काटने के लिए छोड़ दिया।
कुत्ते के काटने से सिपाही घायल हो गया और उसे इलाज के लिए रांची स्थित रिम्स अस्पताल भेजना पड़ा। उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मी की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है और इस मामले में न्यायसंगत कार्रवाई की जा रही है।