katrina kaif marriage: बॉलीवुड में इस साल की सबसे बड़ी शादी को लेकर लोग काफी कुछ जानना चाह रहे हैं। लेकिन कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी (Katrina Kaif and Vicky Kaushal marriage) को लेकर ज्यादा खबरें होटल से बाहर नहीं आ पा रही है। कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आज दोनों की मेंहदी सेरेमनी (Mehndi Ceremony) है और कल दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे।
दोनों में जबरदस्त बॉन्डिंग
बता दें कि विक्की और कटीना ने अपने प्यार का इजहार कभी भी पब्लिकली नहीं किया। मगर दोनों के बीच जबरदस्त बॉन्डिंग है। व्यक्तिगत तौर पर जानने वाले लोग बताते हैं कि दोनों की कहानी एक समान है। दोनों ने फिल्मों में काम करने के लिए काफी स्ट्रगल किया है। खासकर विक्की कौशल की बात करें तो वे पिछले कुछ वर्षों में ही स्ट्रगल से बाहर निकले हैं।
इन फिल्मों से नाम कमाया
विक्के कौशल (Vicky Kaushal) ने Uri The Surgical Strike, Sardar Udham, Raazi, Sanju और Manmarziyaan जैसी फिल्मों से अपना नाम कमाया है। वहीं कटरीना ने भी बॉलीवुड मूवी (Bollywood Movie) में काम करने के लिए अपनी लैंग्वेज और क्रॉफ्ट पर काफी काम किया है। विक्की कौशल की जिंदगी के बारे में कम ही लोग जानते हैं। तो चलिए आज हम आपको उनकी जिंदगी के कुछ अनछुए पहलुओं को बताते हैं।
बचपन चॉल में बीता
विक्की कौशल का बचपन एक चॉल में बीता था। हालांकि उनके पिता फिल्मों से जुड़े हुए थे। विक्की कौशल के पिता , शाम कौशल Sham Kaushal स्टंटमैन और एक एक्शन डायरेक्टर थे। ऐसे में कौशल परिवार में शुरूआत से ही फिल्मों को लेकर रचनात्मक महौल था। पिता को देखर विक्की भी फिल्मों में ही काम करना चाहते थे। उन्हें एक्टर बनना है। उनके अंदर के इस जुनून को आप इस बात से समझ सकते हैं कि उन्होंने हाथ में आई जॉब को ठुकरा दिया था, ताकि वे एक एक्टर बन सकें।
एक्टिंग के कारण जॉब को ठुकरा दिया
विक्की ने एक इंटव्यू में बताया था कि साल 2009 में उनके हाथ में एक जॉब लेटर आ गया था। उन्हें टेलिकॉम्युनिकेशन में इंजीनियर की जॉब लगी थी। मगर एक्टिंग के पैशन के कारण उन्होंने इस जॉब को ठुकरा दिया। जब उनसे पूछा गया कि जब आपको जॉब ही नहीं करनी थी तो आप इंटव्यू बगैरह देने क्यों गए थे। इस पर उन्होंने कहा था कि मैं देखना चाहता था कि कैसे लोग टाई लगाकर वहां जाते हैं और उनसे ऐसा क्या पूछा जाता है कि सबके पसीने छूटने लगते हैं। मैं उस पल को जीना चाहता था। इसलिए मैं इंटव्यू देने गया था, लेकिन मुझे कभी जॉब नहीं करनी थी।
कभी एक कमरे में रहा करता था कटरीना का पूरा परिवार
वहीं कैट की बात करें तो उनका जन्म हॉन्ग कॉन्ग में हुआ था। कटरीना जब छोटी थीं तब उनके पेरेंट्स का डिवोर्स हो गया था। ऐसे में कटरीना ने ही अपने पूरे घर को संभाला। उनका पूरा परिवार तब एक कमरे में रहा करता था जिसमें उनकी मां, 6 बहनें और एक भाई था। कटरीना ने महज 14 साल की उम्र से ही मॉडलिंग करना शुरू कर दिया था। बॉलीवुड में उन्होंने साल 2003 में बूम फिल्म से करियर की शरूआत की थी। बॉलीवुड में उन्हें सलमान खान और अक्षय कुमार जैसे एक्टर्स का सपोर्ट मिला।