पेरिस। दक्षिणी फ्रांस के भूमध्यासागर तट पर मंगलवार सुबह विस्फोट के बाद एक तीन मंजिला इमारत ढह गई। इस इमारत के मलबे में चार लोगों के दबे होने की आशंका है जिनकी तलाश में दमकर्मी जुटे हुए हैं। दक्षिण वर प्रांत के प्राधिकारियों ने बताया कि इमारत के मलबे से एक व्यक्ति को गंभीर हालत में निकाला गया और तीन अन्य को भी आपात चिकित्सीय उपचार की आवश्यकता है। तटीय शहर सनारी-सुर-मेर में मंगलवार तड़के धमाके के बाद यह इमारत ढह गयी।उन्होंने बताया कि चार लोगों का पता नहीं चला है और उनके मलबे में दबे होने की आशंका है। विस्फोट की वजह का अभी पता नहीं चला है लेकिन वर प्राधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल पर किसी गैस की दुर्गन्ध महसूस की गयी।
सिग्नल तोड़ने पर डिलीवरी एजेंट की पुलिस ने गर्दन दबोची फिर की मारपीट, असम के गुवाहाटी का मामला
सिग्नल तोड़ने पर डिलीवरी एजेंट की पुलिस ने गर्दन दबोची फिर की मारपीट, असम के गुवाहाटी का मामला