भोपाल। शहर में करीब Corona Update 12 दिन बाद एक बार फिर कोरोना से 84 वर्षीय महिला ने दम तोड़ दिया है। पिछले 24 घंटों में आए नए 8 केसों में एक एम्स का डॉक्टर तथा 14 वर्षीय लड़का पॉजिटिव बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक सभी की ट्रेवल हिस्ट्री मिली है। इनमें अधिकतर महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश की ट्रैवल हिस्ट्री वाले केस हैं।
स्वास्थ्य मंत्री एलर्ट मोड पर
ओमिक्रॉन के खतरे के बीच स्वास्थ्य विभाग ने भी अलर्ट घोषित कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग तीसरी लहर के चलते तैयारियों में जुट गया है। सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी ने सभी CMHO को दिए सख्त निर्देश दे दिए हैं। जिसमें उन्होेंने अस्पतालों में जरूरत का आंकलन करने की बात कही है। साथ ही इस बात पर भी जोर दिया है कि ऐसे में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अस्पतालों के अधूरे कामों को जल्द पूरा करने के निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं।
ये संक्रमित है शामिल —
26 वर्षीय एम्स का डॉक्टर
बागसेवनिया इलाके का एक 14 वर्षीय बच्चा
पटेल नगर निवासी 40 वर्षीय महिला
अयोध्या नगर निवासी 29 वर्षीय महिला
खजुरी कला निवासी 70 वर्षीय पुरुष
अशोका गार्डन निवासी 30 वर्षीय
अवधपुरी निवासी एक ही परिवार की 30 वर्षीय और 72 वर्षीय महिला