भोपाल। मध्यप्रदेश में बढ़ते कोरोना मामलो को देखते हुए सीएम शिवराज ने बड़ा फैसला किया है। अब राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की परीक्षाएं MP College 2021ऑफलाइन की जगह ऑनलाइन ही होंगी। सीएम शिवराज ने स्टूडेंट्स की समस्याओं को ध्यान में रखकर यह फैसला किया है। Iइस बारे में सीएम शिवराज ने ट्वीट कर जानकारी भी दी है उन्होंने लिखा कि विद्यार्थियों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए उनकी सुविधा के लिए राजीव गांधी प्रौद्योगिकी यूनिवर्सिटी की परीक्षाओं को ऑफलाइन की जगह ऑनलाइन करवाने का निर्णय लिया है। विद्यार्थी खूब मन लगाकर पढ़ाई करें और सफलता प्राप्त करें, मेरी शुभकामनाएं।
विद्यार्थियों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए उनकी सुविधा के लिए राजीव गांधी प्रौद्योगिकी यूनिवर्सिटी (#RGPV) की परीक्षाओं को ऑफलाइन की जगह ऑनलाइन करवाने का निर्णय लिया है। विद्यार्थी खूब मन लगाकर पढ़ाई करें और सफलता प्राप्त करें, मेरी शुभकामनाएं। https://t.co/cVGTdsgrAs
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 6, 2021
छात्रों ने किया था विरोध
बता दें कि कुछ दिनों पहले छात्रों ने ऑफलाइन एग्जाम को लेकर विरोध शुरू किया था। राजीव गांधी प्रौद्योगिकी यूनिवर्सिटी के छात्रों ने सोमवार को कुलपति के ऑफिस का घेराव कर विरोध प्रदर्शन भी किया था। छात्रों की मांग थी कि एग्जाम ऑफलाइन की जगह ऑनलाइन ही लिए जाए। वहीं अब विद्यार्थियों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए सीएम ने राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की परीक्षाएं ऑफलाइन की जगह ऑनलाइन करवाने का फैसला किया है।