नई दिल्ली। अगर आप भी आने वाले दिनों में ट्रेन से सफर करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। दरअसल भारतीय रेलवे ने कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया हैं। जिसके चलते यात्रियों को परेशानी भी हो सकती है। हालांकि रेलवे ने जिन ट्रेनों को कैंसिल किया है उनके टिकट का किराया यात्रियों को रिफंड करना भी शुरू कर दिया है। बता दें कि बिलासपुर मंडल के बेलपहाड़ – हेमागिरी खंड में लाइन डालने का काम चल रहा जिस कारण रेलवे ने कई ट्रेनों को कैसिंल कर दिया है। वहीं इन ट्रेन के कैंसिल होने के बाद मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों के यात्रियों पर इसका असर हुआ है। आइए जानते हैं रेलवे ने किन ट्रेनों को रद्द किया है।
यह ट्रेनें हुई रद्द
भारतीय रेलवे ने 7 दिसंबर से लेकर 13 दिसंबर के बीच कई ट्रेनों को रद्द कर दिया हैं जिसका असर कई राज्यों के यात्री पर हो सकता हैं। रेलवे ने जिन ट्रेनों को रद्द किया है कुछ इस प्रकार है।
1.ट्रेन नंबर 20972 शालिमार 6 दिसंबर को उदयपुर शालिमार चलने वाली निरस्त कर दी गई है।
2.ट्रेन नंबर 20918, 9 दिसंबर से पुरी इंदौर, पुरी से चलनी थी जिसे रेलवे ने रद्द कर दिया है।
3.7 दिसंबर को इंदौर – पुरी, इंदौर से चलने वाली ट्रेन नंबर 20917 को रद्द किया गया है।
4.9 दिसंबर को वलसाढ़ – पुरी, वलसाढ़ से चलने वाली ट्रेन नंबर 22909 को रद्द किया गया है।
5.9 दिसंबर को वलसाढ़ – पुरी, वलसाढ़ से चलने वाली ट्रेन नंबर 22909 को रद्द किया गया है।
6.12 दिसंबर को पुरी – वलसाढ़, पुरी से चलने वाली ट्रेन नंबर 22910 को रद्द किया गया है।
बता दें कि रेलवे ने जिन ट्रेनों को निरस्त किया है उसके साथ पैसेंजर को रिफंड करने का काम भी शुरू कर दिया है।