नोएडा। नोएडा के सेक्टर 37 स्थित एक मकान में रसोई गैस रिसाव के कारण रविवार रात आग Noida Fire लग गई। मुख्य दमकल अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर 37 में रहने वाले अब्दुल खां के घर में रसोई गैस रिसाव की वजह से आग लग गई और घर में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया। उन्होंने बताया कि इस आग में अब्दुल की दो बेटियां आयशा तथा रुखसाना फंस गई थीं, लेकिन दमकल विभाग के अधिकारियों ने दोनों बहनों को सकुशल बाहर निकाल लिया।