मुंबई। भारत ने रविवार को यहां अपनी दूसरी पारी सात विकेट पर 276 रन के स्कोर पर समाप्त घोषित करके Ind Vs Nz न्यूजीलैंड के सामने दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच जीतने के लिये 540 रन का मुश्किल लक्ष्य रखा। भारत ने अपनी पहली पारी में 325 रन बनाये थे जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 62 रन पर आउट हो गयी थी।
भारत की तरफ से दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (62), चेतेश्वर पुजारा (47), शुभमन गिल (47), अक्षर पटेल (नाबाद 41) और कप्तान विराट कोहली (36) ने उपयोगी योगदान दिया।न्यूजीलैंड की तरफ से पहली पारी में सभी 10 विकेट लेने वाले स्पिनर ऐजाज पटेल ने 106 रन देकर चार जबकि रचिन रविंद्र ने 56 रन देकर तीन विकेट लिये।
#TeamIndia lead now goes past 500.
Live – https://t.co/CmrJV47AeP #INDvNZ @Paytm pic.twitter.com/dMTHTzlMW0
— BCCI (@BCCI) December 5, 2021