नई दिल्ली। ओला की इलेक्ट्रिक स्कूटर का लंबे समय से इंतजार कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी है। ओला ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को पहले ही लॉन्च कर दिया था। वहीं कंपनी ने अब इसकी डिलीवरी की तारीखों का भी एलान कर दिया हैं। कंपनी के मुताबिक ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola Electric Scooter की डिलीवरी 15 दिसंबर से शुरू कर दी जाएगी। इस संबंध में ओला इलेक्ट्रिक के सीइओCEO भाविश अग्रवाल ने जानकारी भी दी हैं। भाविश अग्रवाल ने ट्विट कर बताया कि ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola Electric Scooter ग्राहकों को 15 दिसंबर तक मिल जाएगा। बता दें कि इस स्कूटर की लोगों की बीच काफी डिमांड है। अगस्त में लॉन्चिंग के बाद इसकी प्री-बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। ग्राहक इस स्कूटर को ऑनलाइन माध्यम से भी खरीद सकते हैं। इसकी खास बाद यह है कि कंपनी आपको स्कूटर खरीदने से पहले टेस्ट राइड की भी सुविधा दे रही है। इतना ही नहीं टेस्ट राइड के बाद आपके पास ऑर्डर कैंसिल करने का भी विकल्प मौजूद रहेगा। अगर आपको स्कूटर Ola Electric Scooter पसंद नहीं आता है तो आप आपना ऑर्डर कैंसिल भी कर सकते हैं।
Scooters are getting ready 🙂 Production ramped up and all geared to begin deliveries from 15th Dec. Thank you for your patience! pic.twitter.com/d2ydB3TXTm
— Bhavish Aggarwal (@bhash) December 4, 2021
यह रहेंगे फीचर्स
ओला की इन स्कूटर्स के फीचर्स की बात करें तो ये नई टेक्नोलॉजी से लैस हैं। इनमें वाइ-फाई कनेक्शन की सुविधा दी जा रही है। साथ ही इन स्कूटर्स को 10 कलर्स ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जा रहा है। इसके साथ ही इन स्कूटर्स में ऑर्टिफिशियल साउंड सिस्टम भी दिया जा रहा है। ओला के ये स्कूटर 4G कनेक्टिविटी सिस्टम से लैस बाजार में उतारे जा रहे हैं। इन्हें इंटरनेट से कनेक्ट किया जा सकता है। इन स्कूटर्स को राइडर अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकता है और ऐप के जरिए स्कूटर को लॉक/अनलॉक तक कर सकता है। ग्राहक स्कूटर को ‘Hey Google’ की तरह यह ‘Hey Ola’ बोलकर नेविगेट कर सकता है। इसे वॉइस कमांड के जरिए म्यूज़िक चला सकते हैं या जीपीएस नेविगेशन के लिए लोकेशन सेट कर सकते हैं। इसके अलावा आप किसी को कॉल भी कर सकते हैं। ये सभी जानकारियां दिखाने के लिए स्कूटर में 7-इंच का टच स्क्रीन डिस्प्ले मौजूद है और साथ ही इसमें इन-बिल्ट स्पीकर भी शामिल है।
18 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज होगी बैट्री
कंपनी इन स्कूटर्स में 3.9 kWh क्षमता का बैटरी पैक दे रही है। कंपनी ने दावा किया है कि ये स्कूटर्स सिंगल चार्ज में 181 किलोमीटर तक का सफर करेंगे। इस बैट्री को सिंगल चार्ज के लिए 6 घंटे का समय लगता है। इसके साथ ही इस बैट्री को 50 प्रतिशत मात्र 18 मिनट में चार्ज किया जा सकता है। इन स्कूटर्स में 8.5 kW तक पावर जेनरेट करने की क्षमता रखने वाली मोटर लगाई गई है। कंपनी का दावा है कि स्कूटर महज 3 सेकेंड में ही 0 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। इसकी टॉप स्पीड 115 किलोमीटर प्रतिघंटा रखी गई है। इसमें तीन अलग-अलग ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं – नॉर्मल, स्पोर्ट और हाइपर। रेंज और पावर मोड्स के हिसाब से बदलती है। ज्यादा पावर इस्तेमाल करने पर रेंज कम निकलती है।