नई दिल्ली। अगर आप भी बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। कई बार ऐसा होता है कि आपको पैसों की जरूरत होती है लेकिन आप एटीएम कार्ड घर पर भूल जाते हैं। तो ऐसे में अब आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं हैं। दरअसल बैंक ऑफ बड़ौदा अपने ग्राहकों को एक खास सुविधा देता है। जिसकी मदद से ग्राहक बिना एटीएम/डेबिट कार्ड के भी कैश निकालन सकते हैं। इसके लिए बस उनके मोबाइल फोन पर एक एप्लीकेशन का होना जरूरी है। आइए जानते हैं बैंक की इस खास सुविधा के बारे में सबकुछ
कैश ऑन मोबाइल (Cash on Mobile)
बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने ग्राहकों के लिए एक खास सुविधा शुरू की है जिसकी मदद से बिना एटीएम कार्ड के भी कैश निकाला जा सकता है। इस सुविधा का नाम है कैश ऑन मोबाइल (Cash on Mobile), इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आपके मोबाइल फोन पर BOB M-Connect Plus App होना जरूरी है। जिसकी मदद से आप देशभर में कही भी बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम से कैश निकाल सकते हैं।
इस तरह मिलेगा कैश
बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहकों को एटीएम से बिना कार्ड के कैश निकली के लिए सबसे पहले अपने फोन पर BOB M-Connect Plus App डाउन करना होगा। इस ऐप में आपको कार्डलेस ट्रांजैक्शन के लिए ओटीपी जेनरेट करना होगा जिसके लिए सबसे पहले ऐप में अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉगिन करें उसके बाद प्रीमियम सर्विस टैब पर टैप करें।
आपके सामने एक ऑपशन आएगा कैश ऑन मोबाइल सर्विस जिसे क्लिक करने के बाद आपको अपना अकाउंट नंबर डालना है। फिर अमाउंट दर्ज करें और सबमिट करें। वहीं सबमिट करने के बाद बैंक आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजेगा।
इस ओटीपी को आपको बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम में दर्ज करना होगा जिसके लिए सबसे पहले आपको एटीएम पर Cash on Mobile ऑप्शन को सेलेक्ट करना है। अब अपने मोबाइल नंबर पर आए उस ओटीपी को दर्ज करें और राशि डाले, सबमिट करें। इस पूरी प्रोसेस के बाद आप एटीएम से अपनी राशि प्राप्त कर सकेंगे।