नई दिल्ली। टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने अपने यूजर्स को एक और झटका दे दिया है। कंपनी ने यूजर्स के पसंदीदा तीन प्लान्स को बंद कर दिया है। बता दें कि हालही में कंपनी ने अपने प्रीपेड प्लान की कीमत में 21 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है। यह बढ़ोतरी सभी प्रीपेड प्लान पर लागू की गई है। वहीं जियों ने यूजर्स को एक बार फिर झटका देते हुए तीन प्रीपेड प्लान को बंद कर दिया है। आइए जानते हैं कंपनी ने किस प्लान को बंद किया है।
इन प्लान्स को किया बंद
रिलायंस जियो ने सबसे पसंदीदा प्लान्स को बंद कर दिया है। हालांकि कंपनी ने इस बारे में कोई घोषणा नहीं की है। वहीं अगर आप कंपनी की साइट पर जाकर देखेंगे तो आपको 499 रुपये, 666 रुपये और 888 रुपये वाले प्लान नहीं दिखाई देंगे। बता दें इन तीनों ही प्लान में यूजर्स को 2 से 3 जीबी तक डाटा मिलता था। इसके साथ ही कई अन्य सुविधा भी मिलती थी। लेकिन कंपनी ने प्रीपेड प्लान की कीमतों को बढ़ाने के साथ-साथ इन प्लान्स को हटा दिया है।
इन प्लान्स की बढ़ी कीमत
जियो ने अपने सभी प्रीपेड प्लान की कीमत में 21 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। वहीं नए रेट 1 दिसंबर से लागू कर दिए गए हैं। जानकारी के मुताबिक कीमतों में बढ़ोतरी के बाद 1 दिसंबर से जियो का सबसे सस्ता 75 रुपए वाला प्लान अब 91 रुपए का होगा। वहीं 399 रुपए वाले प्लान के लिए अब 479 रुपए चुका है। 597 रुपए वाला प्लान 666 रुपए का हो गया है। इसके साथ ही सबसे लोक प्रिय 599 रुपए वाले प्लान की कीमत अब 719 रुपए की हो गई है। वहीं कंपनी का 1299 रुपये का प्लान 1559 रुपये का हो गया है। कंपनी ने डाटा टॉप-अप्स प्लान की कीमतों में भी बढ़ोतरी की गई है। जिसके बाद 1 रुपये में 6 GB वाला प्लान अब 61 रुपये का होगा।