मुंबई। ओमिक्रॉम संकट के चलते टीम इंडिया के दक्षिण अफ्रीका दौरे को लेकर संकट के बादल मंडरा रहे थे। लेकिन अब टीम इंडिया का दक्षिण अफ्रीका दौरा कन्फर्म हो गया है। BCCI सचिव जय शाह ने इसकी पुष्टि कर दी है। हालांकि नए वैरिएंट के खतरे के चलते इस दौरे को छोटा भी किया गया है।
3 टेस्ट और 3 वन डे खेलेगी टीम इंडिया
भारतीय क्रिकेट टीम अपने दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान तीन टेस्ट और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। जबकि चार टी-20 मैच बाद में खेले जा सकते हैं या इन्हें कैंसल भी किया जा सकता है। हालांकि टीम इंडिया के दौरे की तारीखों का अभी आधिकारिक रुप से ऐलान होना बाकी है।
9 दिसंबर को रवाना होगी टीम इंडिया
फिलहाल टीम इंडिया के 9 दिसंबर को जोहानिसबर्ग रवाना होने का कार्यक्रम है। इसके बाद 17 दिसंबर 2021 से 26 जनवरी 2022 तक 3 वनडे, 3 टेस्ट और 4 टी20 मुकाबले खेले जाने है, लेकिन इसकी तारीखों में कुछ संशोधन भी हो सकता है।
BCCI की सालाना बैठक में चर्चा
BCCI की आज सालाना बैठक होने जा रही है। जिसमें अन्य मुद्दों के साथ टीम इंडिया के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भी चर्चा की जा सकती है।जिसके बाद दौरे की तारीखों और BCCI की ओर से दौरे को लेकर लिए जाने वाले और फैसलों की जानकारी सामने आने की उम्मीद है।