नई दिल्ली। जल्द ही 13 लाख भारतीय सैनिकों को डिजिटल पैटर्न से बनी नई वर्दी मिलेगी, जो हल्की, बेहतर और मौसम का मुकाबला करने में सक्षम होगी। आपको बता दें कि भारतीय सेना आधुनिकीकरण की ओर बढ़ रही है। ऐसे में भारतीय सैनिकों नई लड़ाकू वर्दी दी जाएगी। यह वर्दी अधिक आरामदेह और टिकाऊ होगी, जिससे सैनिक युद्ध के मोर्चे में दुश्मन से बेहतर तरीके से लोहा ले सकेंगे। अगले साल 15 जनवरी को सेना दिवस परेड के दौरान नई लड़ाकू पोशाक सेना को बांटी जाएगी।
सेना दिवस परेड में दिखेगी नई वर्दी
बता दें कि यह पहली बार होगा जब सेना दिवस परेड में अलग-अलग युग की वर्दी और हथियार देखने को मिलेंगे। सैनिक अगले साल गणतंत्र दिवस परेड के दौरान नई वर्दी के साथ मार्च भी करेंगे। आइए जानते हैं क्या है इस नई वर्दी की खासियत
दुश्मन को धोखा देने में नई वर्दी ज्यादा सक्षम
जानकारी के अनुसार, नई वर्दी पुरानी के मुकाबले दुश्मन को बेहतर तरीके से धोखा देने में सक्षम है। इसके अलावा सेना हमेशा चाहती थी कि सेना की पोशाक अन्य अर्धसैनिक बलों की तरह न हो, वे इसे बदलना चाहते थे। दिलचस्प बात यह है कि सैनिकों को अब ड्रेस में टक-इन नहीं करना पड़ेगा। नई यूनिफॉर्म में बेल्ट ड्रेस के नीचे होगी। कुल मिलाकर कहें तो इस ड्रेस को कंफर्ट लेवल को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है।
सैनिक यहां से खरीद सकते हैं
इस वर्दी को बनाने में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी ने मदद की है। सेना ने पिछले साल ही रक्षा मंत्रालय और गृह मंत्रालय से कानून-व्यवस्था की स्थिति से निपटने या आतंकवाद से प्रभावित शहरी इलाकों में लड़ाकू वर्दी पहनने के खिलाफ दिशानिर्देश जारी करने का अनुरोध किया था। सैनिक इस नई वर्दी को अधिकृत दुकानों से खरीद सकते हैं। इसके लिए उन्हें सेना भुगतान करेगी।