सैन सल्वाडोर। अल सल्वाडोर का एक सैन्य विमान बृहस्पतिवार को प्रशांत महासागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया और इस हादसे में देश के रक्षा मंत्री के बेटे समेत तीन लोगों की मौत हो गई। सशस्त्र बलों ने बताया कि हादसे में मारे गए तीनों लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं। हादसे में चालक दल के दो सदस्यों और रक्षा मंत्री फ्रांसिस रेने मेरिनो मोनरॉय के पुत्र गेरार्डो मेरिनो की मौत हो गई।
सशस्त्र बलों ने यह नहीं बताया कि गेरार्डो मेरिनो विमान में क्यों सवार थे। उन्होंने केवल इतना बताया कि विमान ‘‘तटीय इलाके में एक मिशन पर जा रहा था’, तभी हादसे का शिकार हो गया।हादसा, तट से लगभग तीन समुद्री मील की दूरी पर हुआ और खोज अभियान में मदद के लिए नौकाओं और विमानों को भेजा गया। राष्ट्रपति नायिब बुकेले ने एक संदेश में रक्षा मंत्री के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं।