भोपाल। धीरे—धीरे फैलता MP Corona Update कोरोना अब स्कूली छात्रों को भी अपना शिकार बनाने लगा है। जी हां पिछले 24 घंटों में आए नए 12 केसों में दो छात्राएं भी शामिल हैं। भोपाल में निकले 7 केसों में छात्रा भी पॉजिटिव पाई गई है। इतना ही नहीं इंदौर में भी निजी स्कूली की कक्षा 6 वीं की छात्रा पॉजिटिव निकली है।
कुछ ही दिन पहले हुआ है 50 प्रतिशत क्षमता का आदेश —
करीब एक से डेढ़ माह पहले ही पूरी क्षमता के साथ स्कूल खुलने के निर्णय के बाद कोरोना के बढ़ते सक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान में 50 प्रतिशत के साथ स्कूल खोलने के आदेश दिए थे। लेकिन अब धीरे—धीरे विद्यार्थियों को अपना शिकार बनाते इस कोरोना को लेकर अभिभावकों के साथ—साथ स्कूल प्रशासन को विशेष सतर्क रहने की आवश्कता है। आपको बता दें शिक्षा मंत्री ने हाल ही में स्कूल प्रशासन को भी स्कूल के बाहर बोर्ड पर शिक्षकों के फुली वैक्सीनेटेड संबंधी जानकारी चस्पा करने के आदेश जारी किए थे। ऐसा न करने पर स्कूल के खिलाफ कार्रवाई की भी बात कही गई थी।
24 घंटे में इन शहरों में आए केस —
प्रदेश में 24 घंटे में सामने आए 12 नए पॉजिटिव।
प्रदेश में स्कूली बच्चे भी पॉजिटिव।
भोपाल में एक छात्रा समेत 7 संक्रमित।
इंदौर में 4 और होशंगाबाद में एक पॉजिटिव।
इंदौर के निजी स्कूल में 6वीं की छात्रा और भाई पॉजिटिव।