भोपाल। पिछले कुछ दिनों से कोरोना को लेकर प्रदेश में बिगड़ते हालात को देखते हुए 1 दिसंबर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जिला क्राइसिस मैनेजमेंट की कमेटियों से चर्चा करेंगे। आपको बता दें मध्यप्रदेश में बढ़ते कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं। इन्हीं बढ़ते मामले और नए म्यूटेंट को लेकर चर्चा होगी।
इन बिंदुओं पर रहेगा फोकस —
- जिला स्तर पर संक्रमण रोकने के लिए सीएम शिवराज दे सकते हैं निर्देश।
- सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क अनिवार्य रूप से पहनने को लेकर भी होगी चर्चा।
- क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटियों को स्थानीय स्तर पर रणनीति बनाने के मिलेंगे अधिकार।
मंगलवार को आए थे केस
आपको बता दें प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। जिसे देखते हुए मंगलवार को सीएम ने कोरोना के नियमों का सख्ती से पालन करने के निर्देश सभी कलेक्टरों को दिए थे। कुछ सख्तियों से साथ स्कूलों में भी अब 100 प्रतिशत के स्थान पर 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ स्कूलें ओपन करने के आदेश जारी किए गए थे।
Advertisements