रायपुर। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी. एस. सिंहदेव ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाए हैं उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार प्रदेश में वैक्सीनेशन का गलत आंकड़ा दिखा रही है। सिंहदेव ने कहा कि केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 86% दिखाया था, जबकि यहां 90% से ज़्यादा वैक्सीनेशन हो चुका है। ग़लत आंकड़े दिखाकर किसी राज्य में अच्छा और किसी राज्य में ख़राब काम हो रहा है ये दिखाया गया, ये अफसोस की बात है।
केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 86% दिखाया था, जबकि यहां 90% से ज़्यादा वैक्सीनेशन हो चुका है। ग़लत आंकड़े दिखाकर किसी राज्य में अच्छा और किसी राज्य में ख़राब काम हो रहा है ये दिखाया गया, ये अफसोस की बात है: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी. एस. सिंहदेव pic.twitter.com/sXXUYAXMcS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 30, 2021
इतना हुआ वैक्सीनेशन
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक छत्तीसगढ़ में अब तक 2,57,77,307 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है। जिसमें पहली डोज लगाने वालों का आंकड़ा 2,57,77,307 वहीं दूसरी डोज लगाने वाले लोगों का आंकड़ा 93,70,586 ये बताया जा रहा है। वहीं बात करें अगर कोरोना की तो प्रदेश में कोरोना के मामले फिर एक बार बढ़ने लगे हैं 29 नवंबर को यहां कोरोना के 16 नए मरीज़ों पुष्टि हुई है। वहीं 28 मरीज़ स्वस्थ होकर घर वापस लौटे हैं। कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर छत्तीसगढ़ में अलर्ट जारी कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों में तमाम तैयारियां रखने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सैम्पलिंग, टेस्टिंग और कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग बढ़ाने के निर्देश भी दिए गए हैं। वहीं केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को गाइडलाइन की सूची भी भेज दी है। जिसमें विदेश से लौट रहे यात्रियों पर निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। इंटरनेशनल पैसेंजर्स को अपनी 14 दिन की ट्रैवल हिस्ट्री बतानी होगी, साथ ही निगेटिव RT-PCR रिपोर्ट भी दिखानी होगी।