राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में सोमवार को एक कार के दो भैंसों से टकराने के बाद पलटकर सड़के किनारे बने एक कुएं में गिर जाने से दो लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया। राजगढ़ थाने के प्रभारी मुकेश गौड़ ने बताया कि हादसा राजगढ़-खुजनेर मार्ग पर तड़के करीब तीन बजे हुआ और इस हादसे में भैंसों की भी मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि कार के सामने अचानक दो भैंसे आ गईं और कार चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया। भैंसों से टकराने के बाद कार पलटकर सड़क किनारे एक कुंए में गिर गई। उन्होंने बताया कि कार में सवार लेखराज सिसोदिया और लखन नेजर के घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। घायल व्यक्ति को राजगढ़ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।