रायपुर। छत्तीसगढ़ के पेंड्रा से लगातार हाथियों के उत्पात की खबरे सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक मरवाही वन परिक्षेत्र में एक बार फिर 42 हाथियों के समूह ने दस्तक दे दी है। हाथियों की आसपास के इलाके में मौजूदगी से किसानों को उनकी फसल के नुकसान की चिंता सता रही है। वहीं हाथियों की खबर मिलते ही वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है और निगारी जारी है। हाथियों की हर हरकत पर नजर बनाए हुए है। वहीं वन विभाग की टीम द्वारा लगातार ग्रामीणों से दूर रहने की अपील की जा रही है।
42 हाथियों के समूह की दस्तक
मरवाही वन मंडल में एक बार फिर 42 हाथियों के समूह ने दस्तक दी है। बता दें कि यह हाथियों का समूह कोरिया जिले के खड़गवां परिक्षेत्र से मरवाही इलाके में पहुचा है। हाथियों का दल अभी वन परिक्षेत्र मरवाही बीट गुल्लीडाँड़ कछ क्रमांक 1483 गुल्ली डाँड़ परिसर में विश्राम कर रहे। वहीं हाथियों की रिहायशी इलाके के पास मोजुदगी से ग्रामीण दहशत में है तो हाथियों के मरवाही वन मंडल में आने की सूचना के बाद वन कर्मचारी मौके पर पहुचकर हाथियों की निगरानी कर रहे है तो वह कर्मचारी ग्रामीणों को हाथियों के नजदीक जाने से रोक भी रहे है।