भोपाल। सांची दुग्ध संघ Sanchi Milk Union भोपाल शहर वासियों को नई सौगात देने जा रहा है। जी हां अब आपको सांची उत्पादों के लिए दुकान पर जाने की जरूरत नहीं है। संघ द्वारा बहुत जल्द ही ई—रिक्शा के माध्यम से गली-गली सांची दुग्ध उत्पाद मुहैया कराए जाएंगे। ई—रिक्शा प्रणाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन आत्मनिर्भर भारत को बढ़ावा देने की दिशा में एक सकारात्मक पहल है।
भोपाल से होगी शुरुआत –
भोपाल सांची दुग्ध की एक अनूठी सार्थक पहल है। ई-रिक्शा प्रणाली के जरिए सांची दुग्ध संघ द्वारा निर्मित उत्पाद जैसे दूध, दही, घी, आइसक्रीम आदि का वितरण किया जा रहा है। इस प्रणाली की शुरुआत प्रथम चरण में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से ही होगी। इसकी सफलता को देखते हुए संख्या में इजाफा किया जाएगा।
2 हजार रुपए में ले सकते हैं एजेंसी —
अगर आप भी सांची दूध की एंजेंसी लेना चाहते हैं तो इसके लिए हजारों रुपए खर्च करने की जरूरत नहीं है। मात्र 2 हजार रुपए की डिपॉजिट फीस से एजेंसी ली जा सकती है। भोपाल सहकारी दुग्ध संघ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वजन आत्म नगर को बढ़ावा देने के लिए छोटे व्यापारियों को व्यापार विस्तार के शुरुआत उपलब्ध कराने की दिशा में यह कदम उठाया है। इतना ही नहीं सांची दूध की एजेंसी लेने वाले व्यापारियों छोटे दुकानदारों को बिना कार्ड परेशानी और झंझट की एजेंसी देने का अभियान चला रहा है।
जहां पार्लर नहीं वहां भी पहुंचेंगे सांची उत्पाद यूं तो सांची के दुग्ध उत्पाद सांची पार्लर सांची कॉर्नर में उपलब्ध होते हैं परंतु शहर में संचालित ऐसे कई क्षेत्र स्थान कॉलोनी अजान सांची पार्लर सांची कॉर्नर संचालित नहीं है लेकिन भोपाल दुग्ध संघ की रक्षा प्रणाली के जरिए हर गली मोहल्ले में इसके उत्पाद उपलब्ध किए जा सकेंगे।
भोपाल सहकारी दुग्ध संघ के सीईओ आरपीएस तिवारी के अनुसार भोपाल सहकारी दुग्ध संघ ई रिक्शा की शुरुआत करने जा रहा है। शुरुआत में 25 ई रिक्शा चलेंगे। जो सांची के दूध और दुग्ध उत्पादों की बिक्री गली मोहल्लों में करेंगे। इससे सांची के उत्पादों की पैठ शहर के हर घर में होगी। सांची ई-रिक्शा प्रणाली से बेरोजगारों को रोजगार मुहैया होगा।