नई दिल्ली। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, अगले 24 घंटों में उत्तराखंड के देहरादून, हृषिकेश, हरिद्वार, नैनीताल के अलावा शिमला, धर्मशाला और श्रीनगर, पहलगाम, जम्मू, उधमपुर, कटरा से लेकर गुलमर्ग आदि पहाड़ी क्षेत्रों में मौसम पूरी तरफ से साफ़ रहेगा। शुष्कता बरकरार रहेगी और हलकी बारिश देखने को मिल सकती है। कर्नाटक के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा जबकि बेंगलुरु और मैसूर में वर्षा की संभावना जताई जा रही है।
26 नवंबर को दक्षिणी तटीय आंध्र प्रदेश, यमन और रायलसीमा के अलग-अलग क्षेत्रों में और उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश तमिलनाडु के क्षेत्रों में बारिश की संभावना बन रही है। तमिलनाडु, केरल, पुडुचेरी और अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। लक्षद्वीप में कुछ जगहों पर भारी वर्षा का पूर्वानुमान है। वहीं, मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में 25 से 29 नवंबर तक हल्की से भारी बारिश का अनुमान है।