नई दिल्ली। अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। दरअसल राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने कई पदों पर भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है। जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक यह भर्ती परिवहन विभाग में मोटर वाहन सब इंस्पेक्टर के कुल 197 रिक्त पदों पर निकली है। बता दें कि इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 2 दिसंबर 2021 से शुरू होगी जो 31 दिसंबर तक जारी रहेगी।
शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों पर जो भी अभ्यार्थी आवेदन कर रहे हैं उन्हें कम से कम 10वीं पास होना अनिवार्य है। इसके साथ अभ्यार्थियों के पास इंजीनियरिंग या फिर ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग का डिप्लोमा जरूरी है। इसके साथ ही अभ्यार्थियों की आयु 10 वर्ष से 40 वर्ष होना चाहिए।
आवेदन शुल्क
इन पदों के लिए आवेदन शुल्क भी रखा गया है। जहां सामान्य और ओबीसी वर्ग के अभ्यार्थी को 450 रुपए आवेदन शुल्क देना है। वहीं एससी और एसटी वर्ग के अभ्यार्थियों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपए रखा गया है।