नई दिल्ली। मध्यप्रदेश लोक सेवा एमपीपीएससी (MPPSC) ने अभ्यार्थियों को फिर एक बार झटका दिया है। दरअसल एमपीपीएससी (MPPSC) ने सहायक जिला अभियोजन अधिकारी परीक्षा (ADPO) और DSP रेडियो 2021 परीक्षा को स्थगित कर दिया है। बता दें कि ये दोनों ही परीक्षाएं दिसंबर में ओएमआर-आधारित लिखित मोड में आयोजित होनी थी लेकिन इसके पहले ही एमपीपीएससी ने नोटिस जारी करते हुए इन दोनों ही परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक इन परीक्षाओं की नई तारीख जल्द ही घोषित कर दी जाएगी, अधिक जानकारी के लिए अभ्यार्थी अधिकारिक वेबसाइट http://mppsc.nic.in पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
इन पदों पर होनी है भर्ती
एमपीपीएससी ने जुलाई और अगस्त में एडीपीओ परीक्षा सहायक जिला अभियोजन अधिकारी के पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया था। एडीपीओ परीक्षा सहायक जिला अभियोजन अधिकारी के लिए कुल 92 पदों पर भर्ती होनी है। वहीं पुलिस उपाधीक्षक डीएसपी (DSP) रेडियो के लिए 13 पद रखे गए हैं जिसे लेकर जुलाई में नोटिफिकेश जारी किया गया था। वहीं इन दोनों ही पदों परीक्षाएं 5 और 19 दिसंबर को होनी थी जिसे एमपीपीएससी ने स्थगित कर दिया है।
इससे पहले भी हो चुकी है परीक्षाएं स्थगित
बता दें कि एमपीपीएससी (MPPSC) ने इससे पहले सहायक प्रबंधक परीक्षा और मेडिकल ऑफिसर की साक्षात्कार परीक्षा को स्थगित किया था। मेडिकल ऑफिसर की साक्षात्कार परीक्षा ग्वालियर हाईकोर्ट द्वारा स्थगित की गई थी। दरअसल यह नियुक्तियां साक्षात्कार के ही आधार पर होनी थी। जिसे हाईकोर्ट ने स्थगित कर दिया था। जानकारी के मुताबिक इस साक्षात्कार परीक्षा के विरोध में उच्च न्यायालय खंडपीठ ग्वालियर में यह याचिका अधिवक्ता गौरव मिश्रा के माध्यम से प्रस्तुत की गई थी। उनका कहना था कि यह परीक्षा पूर्ण रुप से साक्षात्कार पर आधारित नहीं की जा सकती है। वहीं याचिका के आधार पर हाईकोर्ट ने इस साक्षात्कार परीक्षा को स्थगित कर दिया था। वहीं अब एक बार फिर से मध्यप्रदेश लोक सेवा ने दिसंबर में होने वाली दो परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। अधिक जानकारी के लिए अभ्यार्थी mppsc.nic.in की वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं