नई दिल्ली। आम जनता LPG Subsidy, Petrol- Diesel Price के लिए एक राहत भरी खबर मिलने वाली है। तेल कंपनियों द्वारा रसोई गैस पर मिलने वाली सब्सिडी एक बार फिर शुरू हो गई है। सिलेंडर बुकिंग पर खाते में 273 रुपए जमा किए गए हैं। जानकारों की मानें तो पेट्रोल-डीजल भी जल्द सस्ता हो सकता है। आपको बता दें डायरेक्ट बेनिफिट स्कीम के तहत यह राशि ट्रांसफर की जा रही है।
जैसा कि आपको पता है हाल के महीनों में रसोई गैस के दाम तेजी से बढ़े हैं। सरकार द्वारा अभी नाम मात्र की सब्सिडी दी जा रही थी। ऐसी खबरें हैं कि 5 राज्यों में आने वाले समय में होने वाले विधानसभा चुनावों के चलते केंद्र सरकार द्वारा यह फैसला लिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अलग—अलग जगहों पर इनकी सब्सिडी रेट में अंतर है। कहीं पर एलपीजी गैस उपभोक्ताओं को सब्सिडी के रूप में 79.26 रुपये प्रति सिलेंडर दिया जा रहा है। हालांकि कुछ लाभार्थियों के लिए प्रति सिलेंडर सब्सिडी 158.52 रुपये या 237.78 रुपये दी गई है। जानकारों की मानें तो सरकार द्वारा महीने के शुरू में रसोई गैस की कीमतों की समीक्षा कर दिसंबर में होने वाली समीक्षा में इसका असर देखने को मिल सकता है।
इसलिए कम हो सकते हैं पेट्रोल—डीजल के दाम
पेट्रोल—डीजल को लेकर भी अच्छी खबर आ सकती है। रसोई गैस सब्सिडी शुरू होने के साथ ही पेट्रोल और डीजल की कीमतों में राहत मिलने से लोगों को कुछ राहत मिल सकती है। कहा जा रहा है कि जल्द ही इनके दाम घट सकते हैं। केंद्र सरकार ने इमरजेंसी रिजर्व की 50 हजार बैरल तेल को बाजार में भेजने का फैसला किया है। बताया जा रहा है कि इस फैसले के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी आ सकती है। आपको बता दें सरकार की ओर से पहले ही पेट्रोल पर रुपए की कटौती की जा चुकी है।