भोपाल। राजधानी के हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा के कार्यालय युवा सदन में मंगलवार को विशेष साज-सज्जा और विशेषताएं देखने को मिली। दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने कुछ दिन पहले ऐलान किया था कि वे विधायक रामेश्वर शर्मा के घर जाएंगे और वहां पर रामधुन करेंगे। रामधुन की बात को लेकर विधायक रामेश्वर शर्मा ने उनका स्वागत करने की बात कही और यह सारी चीजें मंगलवार को उनके कार्यालय में देखी गई। विधायक रामेश्वर शर्मा ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सहित सभी रामभक्तों का स्वागत करने के लिए आतुर हैं। पूरे तन मन से सभी का स्वागत करेंगे। उन्होंने बताया कि आने की व्यवस्था को लेकर अपने पूरे कार्यालय परिसर में भगवा रंग के झंडे, श्रीराम स्वागत द्वार सहित 1000 से अधिक लोगों के बैठकर रामधुन करने की व्यवस्था की है। उन्होंने बताया कि सभी राम भक्तों के लिए प्रसाद के तौर पर पूरी सब्जी और हलवा भी दिया जाएगा, ताकि जो रामभक्त कार्यालय में आएं और भगवान राम का स्मरण कर प्रसाद जरूर लेकर जाएं। रामेश्वर शर्मा ने कहा कि हम उन सभी राम भक्तों का स्वागत करते हैं, जो मेरे दरवाजे पर भगवान श्री राम को याद करने के उद्देश्य से आ रहा हैं। मेरे दरवाजे हमेशा उनके लिए खुले हैं और मुझसे तो जीवन श्री राम भक्ति को लेकर जो भी करते बनेगा मैं उनके लिए करूंगा। मैं उनके स्वागत के लिए अपने कार्यकर्ताओं और मित्रों के साथ सुबह से ही तैयार हूं। सभी राम भक्तों का स्वागत है।
Raipur South By Election 2024 Result Live Update: कौन बनेगा रायपुर दक्षिण विधायक, 19 राउंड की काउंटिंग के बाद फैसला आज
CG Raipur South By Election 2024 Result Live Update; रायपुर दक्षिण (Raipur Dakshin) विधानसभा उपचुनाव में 13 नवंबर को हुई...